WI vs NEP: नेपाल ने रच दिचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 19 रनों से धूल चटाकर हासिल की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत
West Indies vs Nepal, 1st T20I Match: नेपाल ने शारजाह में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह नेपाल की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत है और अब तीन मैचों की सीरीज में नेपाल ने 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 148 रन बनाए, जिसके बाद गेंदबाजों ने कमाल कर वेस्टइंडीज को रोक दिया। रोहित पौडेल और कुशल भुरटेल नेपाल के हीरो रहे, जबकि वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई।
शनिवार(27 सितंबर) को शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही और महज़ 12 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल और कुशल मल्ला ने पारी को संभालते हुए 58 रन की अहम साझेदारी की। रोहित ने 38 रन बनाए, जबकि मल्ला ने 30 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा गुलसन झा (22) और दीपेंद्र सिंह (17) की पारियों की बदौलत नेपाल ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। केवल 5 रन के स्कोर पर काइल मेयर रन आउट हो गए। इसके बाद नंदन यादव ने अकीम ऑगस्टे(15) को आउट किया और कप्तान रोहित पौडेल ने ज्वेल एंड्रयू को 5 रन पर चलता किया। 50 रन के अंदर ही वेस्टइंडीज ने अपने 3 अहम विकेट खो दिए।
इसके बाद आमिर जंगू (19), कीसी कार्टी (16, रन), जेसन होल्डर (5), नविन बिदाईसी (22, हिट विकेट), अकील हुसैन (18) और फेबियन ऐलेन (19) भी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। पूरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में नेपाल से 19 रन पीछे रह गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
नेपाल की ओर से कुशल भुरटेल ने 2 विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। यह जीत नेपाल क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पहली बार टीम ने किसी टेस्ट खेलने वाली फुल मेंबर टीम को टी20 में मात दी है। इसके साथ ही नेपाल ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।