VIDEO: विकेट का जश्न मनाने के लिए स्विमिंग पूल में कूद गया नेपाली फैन, वायरल हो रहा है वीडियो

Updated: Mon, Jun 17 2024 15:16 IST
VIDEO: विकेट का जश्न मनाने के लिए स्विमिंग पूल में कूद गया नेपाली फैन, वायरल हो रहा है वीडियो (Image Source: Google)

बांग्लादेश ने सोमवार (17 जून)को सेंट विसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नेपाल को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि, बांग्लादेश के लिए ये जीत कतई आसान नहीं रही क्योंकि नेपाल की टीम ने भी आखिर तक लड़ने का दमखम दिखाया लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने अगर थोड़ी और हिम्मत दिखाई होती तो वो ये मैच जीत सकते थे।

इस हार के साथ ही नेपाल की टीम ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई। हालांकि, उनके लिए इस दौरान फैंस के समर्थन की कोई कमी नहीं रही और फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी मात्रा में पहुंचे। नेपाली फैंस क्रिकेट को लेकर कितने दीवाने हैं ये बात किसी से भी नहीं छिपी है लेकिन अगर किसी को नेपाली फैंस का क्रिकेट के लिए प्यार ना दिखता हो तो उन्हें बांग्लादेश और नेपाल के बीच हुए मैच को देखना चाहिए।

इस मैच के दौरान एक नेपाली फैन ने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए विकेट का जश्न मनाने के लिए स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी। ये घटना उस समय देखने को मिली जब नेपाल ने बांग्लादेश को 5.2 ओवर में 30/4 पर ढेर कर दिया था। स्टेडियम में मौजूद नेपाल के फैंस टीम की शुरुआती सफलताओं से बेहद खुश थे। हालांकि, नेपाल का एक फैन कुछ ज्यादा ही खुश था और जब कप्तान रोहित पौडेल ने बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद ह्रदय को आउट किया तो इस फैन ने विकेट का जश्न मनाने के लिए पूल में छलांग लगा दी। इस मज़ेदार वीडियो को ICC ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद  बांग्लादेश टीम 19.3 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान से बांग्लादेश टीम सैंकड़े के आंकड़े को पार कर पाई। इसके जवाब में नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर ही ढेर हो गई। कुशल मल्ला ने 27 रन और दिपेंद्र सिंह ऐरी ने 25 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और खिलाड़ी ज्दायादा देर क्रीज पर नहीं टिका। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें