नीदरलैंड के कप्तान ने वो कर दिखाया, जो 12 साल पहले धोनी ने किया था

Updated: Wed, Oct 18 2023 12:31 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। इससे पहले नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी 13 रन से हराते हुए उलटफेर किया था। बारिश के कारण ये मैच देर से शुरू हुआ और 43-43 ओवर करना पड़ा। नीदरलैंड की इस जीत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने अहम भूमिका निभाई। एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया जो अंत में काफी साबित हुआ।

एडवर्ड्स को उनकी इस शानदार पारी और विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर एडवर्ड्स एक अनोखी लिस्ट में शामिल हो गए। दरअसल, 12 साल बाद ऐसा हुआ है कि वर्ल्ड कप में किसी विकेटकीपर कप्तान ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। एडवर्ड्स से पहले 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय विकेटकीपर और कप्तान एमएस धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।

धोनी और एडवर्ड्स आखिरी दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में इस कारनामे को अंजाम दिया है। वहीं, अगर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले  की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए डच टीम ने 43 ओवरों में 8 विकेट खोकर 245 रन का स्कोर बनाया। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाये। उन्होंने 69 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एडवर्ड्स के अलावा रूलोफ वैन डेर मरवे ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 207 के स्कोर पर सिमट गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। मिलर के अलावा केशव महाराज ने 37 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें