किसी कोच को नागरिकता के आधार पर नहीं आकना चाहिए- संजय बांगड़
नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.) । भारतीय अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ का कहना है कि किसी भी कोच को उसकी नागरिकता या राष्ट्रीयता से नहीं बल्कि उसके प्रदर्शन के आधार पर आकलन होना चाहिए। उनका मानना है कि इस आधार पर आलोचना नहीं की जाएं की वह व्यक्ति भारतीय है या नहीं।
बांगड़ ने लंबे समय से कोचों की सफलता या विफलता को उनकी नागरिकता के साथ जोड़ने पर अकुंश लागाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमें इन चीजों से ऊपर उठना होगा। हमें नियमित आधार पर अपने ही बेंचमार्क को चुनौती देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि क्रिकेट विकसित हो रहा है और कोचों को भी खुद को लगातार बेहतर करना होगा।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में भारत की 1-3 से हार के बाद बांगड़, बी. अरुण और आर. श्रीधर को डंकन फ्लेचर की सहायता के लिये बीसीसीआई ने भेजा था। बांगड़ ने कहा कि मैं इसे जिम्मेदारी के मामले में एक स्तर आगे मान रहा हूं। यह संबंध बनाने, सम्मान पाने और लोगों का विश्वास जीतने की बात है। इसमें समय लगता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप