VIDEO : 'नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का ऐसा अंदाज़', वीडियो देखकर विराट कोहली भी हुए हैरान

Updated: Fri, Apr 09 2021 16:12 IST
Image Source: Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बेशक क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस समय वो भारत के युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने का काम बखूबी कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ वैसे तो सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं लेकिन इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

राहुल द्रविड़ ने हाल ही में एक Advertisement किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस Advertisement में राहुल द्रविड़ के अनोखे अंदाज़ को देखकर कई फैंस और भारतीय क्रिकेटर्स हैरान नजर आ रहे हैं।

द्रविड़ जो अक्सर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, इस Advertisement में काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उनकी एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। द्रविड़ की अदाकारी देखने के बाद कप्तान विराट कोहली भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी ट्वीट करके राहुल द्रविड़ की एक्टिंग की तारीफ की।

विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल भाई का ये रूप पहले कभी नहीं देखा।' विराट के अलावा सोशल मीडिया पर फैंस भी राहुल के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें