पाकिस्तान क्रिकेट में नया भूचाल, मोहम्मद हफीज़ के भाषणों से परेशान हुए खिलाड़ी

Updated: Tue, Jan 16 2024 17:34 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार के बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी टीम ने हार के साथ शुरुआत की है और अब टी-20 सीरीज भी हाथ से निकलती हुई दिख रही है। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान क्रिकेट में कई विवाद देखने को मिले हैं और अब इसी कड़ी में एक और विवाद सामने आ रहा है।

टीम के नए निदेशक और अंतरिम मुख्य कोच के रूप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के कार्यकाल में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है। हफीज की नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले की गई थी लेकिन अभी तक उनके होते हुए पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया है।इसके अलावा, ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी हफीज से काफी नाखुश हैं। मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि खिलाड़ी लंबी और दोहराव वाली बैठकों से नाखुश हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ''वो बहुत लंबी बैठकें करते हैं और लंबे-लंबे लेक्चर देते हैं और कुछ खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि वही चीजें बार-बार दोहराई जाती हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी उनसे काफी नाखुश हैं।"

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हफीज की एक रिपोर्ट वायरल होने के बाद वो इंटरनेट पर छा गए थे, जिसमें कहा गया था कि हफीज ने खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम में ना सोने का नियम बनाया है। इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि हफीज दूसरे कोचों के मामले में भी दखल दे रहे हैं जिससे खिलाड़ी काफी नाखुश हैं।

Also Read: Live Score

अगर इन मीडिया रिपोर्ट्स में ज़रा सी भी सच्चाई है तो यकीन मानिए पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आने वाले दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं होने वाले हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जिस टीम का ड्रेसिंग रूम खुश नहीं होता वो टीम मैदान पर कभी भी परफॉर्म करने में सफल नहीं होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें