ICC ने की घोषणा, इस देश में होगा 2023 का वर्ल्ड कप और इतनी टीमें होगी शामिल

Updated: Sun, Oct 21 2018 16:04 IST
Twitter

21 अक्टूबर। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 2023 का वर्ल्ड कप भारत में होगा और 10 टीमें वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगा। साल 2023 का वर्ल्ड कप 9 फरवरी से शुरू होगा और 26 मार्च को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। 

इसके साथ - साथ आईसीसी नेवर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए 32 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले करेगी।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट्स में भाग लेंगी। इन 32 टीमों से 13 टीमें 'आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग' के तहत द्विपक्षी वनडे सीरीज खेलेंगी।

द्विपक्षी वनडे सीरीज का आयोजन जुलाई 2020 से 2022 तक आयोजित होंगी। इस टूर्नामेेट में कुल 156 मैच खेले जाएंगे।

हर एक टीम को 24 मैच खेलने होंगे। इन मैचों के आधार पर टॉप 8 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाइ करेंगी और बाकी की आखिरी 5 स्थानों पर रही टीमों को साल 2022  क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर खेलना होगा। वर्ल्ड कप के लिए बाकी 2 टीमों का चयन आईसीसी के दूसरे सीरीज के आधार तय किया जाएगा। 

आईसीसी वर्ल्ड सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले 13 टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्री लंका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें