IND vs NZ T20I: भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कई बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क को पहले तीन मैच के लिए टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (20 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। बता दें कि सीरीज की शुरूआत बुधवार (21 जनवरी) से होगी।
क्लार्क ने हाल में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। क्लार्क ने तीन मैचों में कुल सात विकेट झटके,जिसमें दो बार विराट कोहली को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने निचले क्रम में उपयोगी रन बनाए और फील्डिंग में दो कैच भी लपके।
बता दें कि क्लार्क ने टी-20 इंटरनेशनल में फिलहाल कोई मुकाबला नहीं खेला है।
हालांकि टीम को झटका लगा है क्योंकि माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए। भारत के खिलाफ रविवार को हुए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान ब्रेसवेल की बाएं पिंडली में मामूली खिंचाव आया है। वह टीम के साथ नागपुर जाएंगे लेकिन आने वाले दिनों में वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे आर आकलन के बाद उन्हें लेकर कोई फैसला होगा।
तेज गेंदबाज एडम मिल्ने रविवार को SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए गेंदबाज़ी करते समय बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। फिलहाल उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है ताकि आगे के इलाज और मैनेजमेंट को लेकर फैसला लिया जा सके।
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्ट्रियन क्लार्क।