फैन ने जिम्मी नीशम को किया इमोशनल, नीशम ने कहा, बार-बार वर्ल्ड कप की याद मत दिलाओ

Updated: Mon, May 10 2021 17:21 IST
Cricket Image for फैन ने जिम्मी नीशम को किया इमोशनल, नीशम ने कहा, बार-बार वर्ल्ड कप की याद मत दिलाओ
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिली करीबी हार का भूत जिमी नीशम का पीछा नहीं छोड़ रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम को एक बार फिर से एक फैन ने फाइनल मुकाबले की याद दिला दी और इस पर नीशम ने भी रिएक्शन दिया है।

2019 वर्ल्ड कप फाइनल में जिमी नीशम ने सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आवश्यक 15 रनों में से 14 रन बनाए थे, लेकिन उनके साथी मार्टिन गुप्टिल आखिरी गेंद पर अंतिम 2 रन नहीं बना पाए थे और कीवी टीम को मुकाबला टाई होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

सुपर ओवर में जिमी नीशम ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक लंबा छक्का भी लगाया था। इसी बात पर फोकस करते हुए एक फैन ने ट्वीट किया, "मैं अब भी सोच रहा हूं कि कैसे नीशम ने आर्चर को छक्का लगााया था और उसके बाद समीकरण 4 गेंदों पर 7 रन पर आ गया था।" 

फैन के इस सवाल पर नीशम ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई और ट्वीट करते हुए लिखा, "बस एक दिन ब्रेक मिल जाए, तो अच्छा होगा।" ज़ाहिर है वो बार-बार फैंस द्वारा वर्ल्ड कप की यादें ताज़ा करवाना पसंद नहीं कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें