जिम्मी नीशम ने उड़ाए इंडियन फैंस के होश, फेवरिट भारतीय क्रिकेटर के सवाल पर शेयर कर दी कीवी खिलाड़ी की तस्वीर

Updated: Tue, Jun 08 2021 22:03 IST
Image Source: Google

जब भी सोशल मीडिया पर फैंस का मनोरंजन करने की बात आती है, तो कुछ क्रिकेट हस्तियां हैं ऐसी हैं जिन्होंने ट्विटर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।इन हस्तियों में माइकल वॉन, वसीम जाफर, वीरेंद्र सहवाग और कीवी ऑलराउंडर जिम्मी नीशम का नाम शामिल है।

अगर आप सोशल  मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आप भी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम के सेंस ऑफ ह्यूमर से वाकिफ होंगे। ये कीवी क्रिकेटर समय-समय पर अपने मजेदार ट्वीट्स के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करता रहता है और अब एक बार फिर इस ऑलराउंडर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है।

ये पोस्ट 2019 के दौरान की है जहां इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान उनके एक फैन ने उनसे उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा था। लेकिन नीशम ने इस सवाल का जवाब देकर भारतीय फैंस के होश उड़ा दिए थे।

सभी को उम्मीद थी कि नीशम किसी भारतीय क्रिकेटर को चुनेंगे, जैसे कि विराट कोहली या रोहित शर्मा, लेकिन नीशम के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था जिसके चलते उन्होंने अपनी ही टीम के ऑलराउंडर ईश सोढ़ी को चुनकर सचमुच फैंस को चौंका दिया। आप भी हैरान हैं ना? हम भी आप ही की तरह हैरान थे, जब इस सवाल का जवाब देते हुए, ऑलराउंडर ने अपनी टीम के साथी और भारतीय मूल के स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें