भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ एलान, सिलेक्शन में अपनाया अनोखा तरीका

Updated: Mon, Sep 25 2017 16:06 IST

25 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ अक्टूबर के अंत में शुरु होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्य टीम में से 9 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है।  बाकी 6 खिलाड़ी का मौजूदा समय में भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड ए टीम से चुने जाएंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम का हिस्सा रहे नील ब्रूम और जिम्मी नीशम को टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा ऑलराउंडर कोरी एंडरसन पीठ की चोट से उभर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी

दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ दिनों बाद ही जीतन पटेल और ल्यूक रॉन्की ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। जबकि तेज गेंदबाज मैक्क्लेनाघन ने ज्यादा से ज्यादा टी20 लीग खेलने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट से अपना करार खत्म कर लिया है।   

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 22 अक्टूबर से मुंबई में होगी। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम दो प्रैक्टिस मैच भी खेल सकती है। 

भारत दौरे के लिए 15 सदस्य टीम के लिए चुने गए 9 खिलाड़ी इस प्रकार है:

मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें