न्यूजीलैंड ने चली विमेंस वर्ल्ड कप से पहले बड़ी चाल, क्रेग मैकमिलन को बनाया फुल टाइम असिस्टेंट कोच
न्यूजीलैंड ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले एक बड़ा दांव चलते हुए एक दिग्गज को अपनी टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। न्यूजीलैंड ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करते हुए पूर्व कीवी खिलाड़ी क्रेग मैकमिलन को फुल टाइम असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। 48 वर्षीय मैकमिलन पिछले एक साल से महिला क्रिकेट टीम के साथ अंशकालिक रूप से काम कर रहे हैं, जिसमें यूएई में महिला टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी जीत भी शामिल है।
वो मुख्य कोच बेन सॉयर के अधीन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे और उनकी नई भूमिका इसी हफ्ते से शुरू होगी। इस कदम का मतलब है कि मैकमिलन दुनिया भर में मीडिया से जुड़े काम और अन्य कोचिंग प्रतिबद्धताओं से दूर रहेंगे।
मैकमिलन ने इस नियुक्ति पर कहा, "व्हाइट फर्न्स के साथ इस भूमिका को पाकर मैं बेहद खुश हूं। महिलाओं का खेल लगातार बेहतर होता जा रहा है और मैं अपनी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करते रहने और उन्हें अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं। पिछला साल बहुत तेज़ी से बीत गया और मुझे उस टीम का हिस्सा होने का हर पल बहुत अच्छा लगा जो लगातार बेहतर हो रही है। ये टीम एक-दूसरे को चुनौती दे रही है और वर्ल्ड मंच पर खास प्रदर्शन कर रही है।"
मैकमिलन ने आगे कहा, "50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले का ये एक व्यस्त दौर रहा है। हमने कई शिविर आयोजित किए हैं, जिनमें चेन्नई में आयोजित एक शिविर भी शामिल है, जिसने खिलाड़ियों को अक्टूबर-नवंबर में सामना करने वाली भारतीय परिस्थितियों से परिचित कराया। टीम भारत वापस आकर एक और विश्व कप खेलने के लिए उत्साहित है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि न्यूज़ीलैंड अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को इंदौर में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। आठ टीमों की इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि रिकॉर्ड 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो 2022 में न्यूज़ीलैंड में आयोजित पिछले संस्करण की पुरस्कार राशि 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 297 प्रतिशत अधिक है।