न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, T20I ट्राई सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज
Zimbabwe T20I Tri-Series, 2025: जिम्बाब्वे में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है।14 जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज से ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) बाहर हो गए हैं। मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हुए एलन को पैर में चोट लगी थी। वह इस चौट के कारण मेजर लीग क्रिकेट के प्लेऑफ से भी बाहर हो चुके हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा रिलीज में कहा गया है कि एलन को ठोक होने में कितना समय लगेगा, इसका पता उनके न्यूजीलैंड लौटने पर स्पेशलिस्ट से सलाह के बाद निर्धारित होगा।
न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज के लिए जल्द ही एलन के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा, लेकिन यूनिकॉर्न्स ने किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम 10 जुलाई को हरारे पहुंचेगी और टीम अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
एलन ने आखिरी बार 6 जुलाई को लॉडरहिल में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ यूनिकॉर्न्स के अंतिम लीग मैच में खेला था। 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। मेजर लीग क्रिकेट के मौजूदा सीजन में वह यूनिकॉर्न्स के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 9 मैच में 333 रन बनाए, जिसें वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ पहले मैच में बनाए गए रिकॉर्ड 151 रन की पारी भी शामिल हैं।
इसके अलावा यूनिकॉर्न्स के की टीम को एक और झटका लगा है, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ग्लोबल सुपर लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलने के चलते वह वापस गुयाना लौटेंगे। शेफर्ड ने यूनिकॉर्न्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में पांच पारियों में आठ विकेट लिए हैं और बल्ले से भी योगदान दिया।
जिम्बाब्वे में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड
Also Read: LIVE Cricket Score
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचोल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।