NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हुआ खतरनाक बल्लेबाज

Updated: Tue, Apr 01 2025 08:17 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs Pakistan ODI: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) पहले मुकाबले में लगी दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। 

चैपमैन को नेपियर के मैक्लीन पार्क में पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। बता दें कि इस मैच में उन्होंने अपने करियर की बेस्ट 132 रन की पारी खेली। मैच के बाद एमआरआई स्कैन में उनकी हैमस्ट्रिंग में ग्रेड वन टियर की पुष्टि हुई।

अब छोटी सी रिहैब प्रकिया के लिए चैपमैन ऑकलैंड जाएंगे, उम्मीद है कि वह शनिवार को बे ओवल में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए  ठीक हो जाएंगे। 

चैपमैन के कवर के तौर पर सिलेक्टर्स ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान के खिलाफ हाल में हुई टी-20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें यह मौका मिला है। उन्होंने इस सीरीज में 62 की औसत से 249 रन बनाए थे। 

चैपमैन की अनुपस्थिति न्यूजीलैंड के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनका पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड है। चैपमैन का टी-20 इंटरनेशनल में उनके छह में से पांच बेस्ट स्कोर औऱ वनडे का बेस्ट स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ ही आया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 2 अप्रैल को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेला जाएगा। फिलहाल तीन मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें