बेहद ही रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया

Updated: Sat, Feb 28 2015 07:11 IST

नई दिल्ली, 28 फरवरी (CRICKETNMORE) । बेहद ही रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने आज ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया। दिल की धड़कन रोकने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे न्यूजीलैंड ने 23.1 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 50, कोरी एंडरसन ने 26 व केन विलियम्सन ने नाबाद 45 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 6, कमिन्स ने 2 व मैक्सवेल ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट को उनकी शानदार गेंदबाजी (23/5) के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को कप्तान मैकुलम और गुप्टील ने तेज शुरुआत दिलायी। न्यूजीलैंड का स्कोर 3.4 ओवरों में 40 रन था। इसी स्कोर पर गुप्टील स्टार्क के पहले शिकार बने। गुप्टील ने 11 रन बनाये। दूसरी तरफ मैकुलम ने विस्फोट बल्लेबाजी जारी रखी व केवल 2 गेंदो पर अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि 50 रन बनाने के बाद मैकुलम 78 के कुल स्कोर पर आउट हो गये। मैकुलम कमिन्स के शिकार बने। मैकुलम के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के विकेटों का गिरना शुरु हो गया, लेकिन केन विलियम्सन ने एक छोर से विकेट बचाये रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले, ईडन पार्क पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने की थी। हालांकि, फिंच 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को वॉर्नर और शेन वाटसन ने संभालने की कोशिश की, लेकिन वाटनस का विकेट गिरते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। हालांकि, आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ब्रैड हैडिन ने 43 रनों की पारी खेल टीम को 151 रनों तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिंस 7 रन पर नाबाद रहे। हैडिन और कमिंस ने 10वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिए। वहीं, टिम साउदी और डेनियल विटोरी के खाते में दो-दो विकेट आए। कोरी एंडरसन ने 1 विकेट लिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें