IND vs NZ: केएल राहुल का शतक गया बेकार, डेरिल मिचेल-विल यंग के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Wed, Jan 14 2026 21:31 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

India vs New Zealand 2nd ODI Highlights:  डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और विल यंग (Will Young) की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (14 जनवरी) को वड़ोदरा के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत की 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 46 रन के कुल स्कोर तक डेवोन कॉनवे (16), हेनरी निकल्स (10) की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 162 रन की साझेदारी की। 

मिचेल ने अपने करियर का आठवां और भारत के खिलाफ तीसरा वनडे शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 131 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं यंग ने 98 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत 87 रन बनाए। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

भारत के लिए हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे केएल राहुल ने 92 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का जड़कर 56 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड के लिए किस्ट्रियन क्लार्क ने 3 विकेट, काईल जैमीसन, जैकरी फॉक्स, जेडन लेनेक्स और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें