NZ vs PAK 2nd T20I: दूसरे टी20 में भी हारी पाकिस्तानी टीम, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

NZ vs PAK 2nd T20I: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया था। गौरतलब है कि ये मुकाबले बारिश के कारण थोड़ा देर से शुरू हुआ और 15-15 ओवर का कर दिया गया। खास बात ये है कि यहां भी मेजबान टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर धूल चटाई और 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप हो गया।
मेहमान टीम के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने एक छोर संभालकर 28 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ से शादाब खान (14 बॉल पर 26 रन) और शाहीन अफरीदी (14 बॉल पर 22 रन) ने भी अहम पारियां खेली। हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी बेहद सस्ते में आउट हुए जिस वज़ह से पाकिस्तान निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही जोड़ पाया।
गौरतलब है कि इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, बेन सियर्स, जेम्स नीशम, और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके।
इसके बाद 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टिम सेफर्ट और फिल एलन ने कीवी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 66 रनों की साझेदारी की। टिम सेफर्ट ने तो शाहीन अफरीदी के एक ओवर में ही 4 छक्के ठोककर 26 रन जड़ दिए और 22 बॉल पर 45 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। वहीं फिन एलन ने 16 बॉल पर 38 रन बनाए।
आपको बता दें कि अच्छी शुरुआत के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्क चैपमैन (01), डेरिल मिचेल (14) और जेम्श नीशम (5) सस्ते में आउट हुए, लेकिन आखिर में विकेटकीपर बैटर मिशेल है ने 16 बॉल पर नाबाद 21 रन ठोकते हुए कप्तान माइकल ब्रेसवेल (5) के साथ मैच को खत्म किया और इस तरह न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में 136 रनों का टारगेट हासिल करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस दौरान पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट, मोहम्मद अली, खुशदिल शाह, और जहांदाद खान ने एक-एक विकेट चटकाए।
ये भी जान लीजिए कि अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम न्यूजीलैंड पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना चुकी है।
टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल है (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली।