रॉल टेलर की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

Updated: Wed, Feb 22 2017 15:37 IST
New Zealand beat South Africa by 6 runs to level series 1-1 ()

क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी (CRICKETNMORE)| रॉस टेलर (नाबाद 102) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वन डे मैच में साउथ अफ्रीका को छह रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 290 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम तय ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट गंवाकर 283 रन ही बना पाई।

न्यूजीलैंड के लिए टेलर ने नाबाद शतकीय पारी और जेम्स नीशम (नाबाद 71) ने नाबाद अरॉल टेलर की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा
र्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों का अहम योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रेटोरियस ने दो विकेट लिए, वहीं वेन परनेल और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली। 

 ये भी पढ़ें: रॉस टेलर ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इस मामले में की सचिन और विराट की बराबरी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई। टीम के लिए क्विंटन डी कॉक (57) और प्रेटोरियस (50) ने अर्धशतक लगाया, वहीं कप्तान एबी डिविलियर्स ने 45 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि मिशेल सेंटनर ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, टिम साउथी, कोलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड के टेलर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस रोमांचक मैच में जीत हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच वन डे मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी फिर बने कप्तान, इस दिन संभालेंगे कप्तान की जिम्मेदारी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें