न्यूजीलैंड के लिए खत्म हुआ 92 सालों का इंतज़ार, साउथ अफ्रीका को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया

Updated: Fri, Feb 16 2024 10:56 IST
न्यूजीलैंड के लिए खत्म हुआ 92 सालों का इंतज़ार, साउथ अफ्रीका को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया (Image Source: Google)

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में भी केन विलियमसन हीरो बनकर उभरे और नाबाद शतक लगाते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी। विलियमसन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 133 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि विल यंग ने भी 60 रन बनाकर अपनी टीम की जीत को आसान बना दिया। इन दोनों की पारियों के चलते कीवी टीम ने 267 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन कीवी टीम के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 242 रन ही बना पाए। अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रुआन डी स्वार्ड्ट ने 64 रनों की पारी खेली। जबकि कीवी टीम के लिए विलियम रोओर्की ने 4 और रचिन रविंद्र ने 3 विकेट चटकाए।

इसके बाद कीवी टीम भी पहली पारी में सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई और इस समय ऐसा लगा कि शायद अफ्रीकी टीम इस मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर लेगी लेकिन दूसरी पारी में भी अफ्रीकी टीम सिर्फ 235 रन ही बना पाई और इस तरह कीवी टीम को मैच और सीरीज जीतने के लिए 267 रनों का लक्ष्य मिला।

Also Read: Live Score

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 117 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और विल यंग ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और ये सुनिश्चित किया कि कीवी टीम आसानी से ये मैच जीते। विलियमसन के इस शतक से कई रिकॉर्ड तो ध्वस्त हुए ही लेकिन साथ ही उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को पहली टेस्ट सीरीज भी जितवा दी। जी हां, ये टेस्ट क्रिकेट में पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है। न्यूजीलैंड को प्रोटियाज के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 92 साल का इंतज़ार और 18 बार प्रयास करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें