3rd T20I:टिम सेफर्ट की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर जीती सीरीज,13 गेंदों में ठोके 58 रन

Updated: Sat, Apr 08 2023 10:30 IST
3rd T20I:टिम सेफर्ट की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर जीती सीरीज,13 गेंदों में ठोके (Image Source: Twitter)

टिम सेफर्ट (Tim Seifert) के तूफानी अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार (8 अप्रैल) को क्वींसटाउन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूडीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंडं के लिए चैड बोवेस (17 रन) और टिम सेफर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने 5.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। बोवेस के पवेलियन लौटने के बाद सेफर्ट ने कप्तान टॉम लैथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। सेफर्ट ने 48 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दस चौके और तीन छक्के जड़े। अपनी पारी में 58 रन  उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। वहीं कप्तान लैथम ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर जीत हासिल की।

श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट, महीश तीक्षणा और प्रमोद मधुसन ने एक-एक विकेट लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।  श्रीलंका के लिए टॉप स्कोरर रहे कुसल मेंडिस ने 48 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली। कुसल परेरा ने 33 रन और पथुम निसंका ने 25 रन का योगदान दिया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

न्यूजीलैंड के लिए बेन लिस्ट ने दो, एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें