14 रन के अंदर 7 विकेट, न्यूजीलैंड ने दूसरे T20I में श्रीलंका को रौंदकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
New Zealand vs Sri Lanka 2nd T20I Match Report: जैकब डफी (Jacob Duffy( की शानदार गेंदबाजी और मिचेल हे (Mitchell Hay) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने सोमवार (30 दिसंबर) को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 45 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मिचेल हे को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जिसमें मार्क चैपमैन ने 29 गेंदों में 42, मिचेल हे ने 19 गेंदों में नाबाद 41 रन और टॉम रॉबिन्सन ने 34 गेंदों में 41 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.1 ओवर मे 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कुसल परेरा ने 35 गेंदों में 48 रन, पथुम निसांका ने 28 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। श्रीलंका के आखिरी 7 विकेट के अंदर सिर्फ 14 रन के अंदर ही गिर गए।
न्यूजीलैंड के लिए डफी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट लिए। मैट हेनरी औऱ कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट, माइकल ब्रैसवेल औऱ जैकरी फ़ौल्केस ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच गुरुवार (2 जनवरी) को नेल्सन में खेला जाएगा।