3rd ODI: श्रीलंका 2023 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने में हुई फेल,न्यूजीलैंड धमाकेदार जीत के साथ जीती सीरीज

Updated: Fri, Mar 31 2023 13:52 IST
Image Source: Google

विल यंग (Will Young) के शानदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (31 मार्च) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस सीरीज के हार के साथ ही श्रीलंका इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई। अब जून में होने वाले क्वालीफायर में खेलकर श्रीलंका के पास वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका होगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 59 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद विल यंग ने हेनरी निकल्स के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी की। यंग ने 113 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। इसके अलावा निकल्स ने 52 गेंदों में नाबाद 44  रन की पारी खेली,जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े।इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 32.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की। 

श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने दो विकेट, कसुन रजिथा और कप्तान दसुन शनाका ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इसस पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में  157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। निचले क्रम में दसुन शानाका ने 31 रन और चमिका करुणारत्ने ने 24 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी, हेनरी शिप्ले और डेरिल मिचेल ने 3-3 विकेट हासिल किए।

विल यंग को उनकी विजयी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तेज गेंदबाज हेनरी शिप्ले को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें