UAE vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने यूएई को पहले टी-20 में हराया, टिम साउदी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
दुबई में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टिम साउदी ने पांच विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और जब यूएई की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो टिम साउदी की तूफानी गेंदबाजी के आगे घुटने टेक गए।
यूएई की पूरी टीम 19.4 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 19 रन से ये मैच हार गई। इस मैच में साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
लसिथ मलिंगा और शाकिब अल हसन की एलिट लिस्ट में शामिल हुए टिम साउदी
इस मैच में 5 विकेट लेने के बाद साउदी टी 20 में 2 बार से ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले 13वें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले एश्टन एगर, इमरान ताहिर, भुवनेश्वर कुमार,लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, राशिद खान, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं। साउदी अब टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले शाकिब से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में 140 विकेट चटकाए हैं जबकि साउदी का आंकड़ा 139 तक पहुंच गया है ऐसे में अगर वो आने वाले दो टी-20 मैच में दो विकेट चटका देते हैं तो वो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
Also Read: Cricket History
न्यूज़ीलैंड के इस महान गेंदबाज ने कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मैट्स मिलाकर 719 विकेट चटकाए हैं और ये आंकड़ा फिलहाल बढ़ता ही जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में साउदी ने 15 बार 5 विकेट हॉल लिया है। जबकि वनडे और टी-20 में क्रमश: 3 और 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है। कुल मिलाकर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 बार 5 विकेट चटकाए हैं।