T20I Tri-Series: न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में जिम्बाब्वे को रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Fri, Jul 18 2025 19:52 IST
Image Source: Twitter

Zimbabwe vs New Zealand T20I Tri-Series: डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के अर्धशतक और मैट हेनरी (Matt Henry) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (18 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2025 के तीसरे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। 

न्यूजीलैंड की यह सीरीज में लगातार दूसरी जीत है और जिम्बाब्वे की लगातार दूसरी हार है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे की 37 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। जिसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे और जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।  जिसमे ओपनिंग बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे ने 36 रन और ब्रायन बैनेट ने 21 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल औऱ रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और टिम सेफर्ट सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद कॉनवे और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। प्लेयर ऑफ द मैच रहे कॉनवे ने 40 गेंदों में नाबाद 59 रन और रविंद्र ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

जिम्बाब्वे के लिए टिनोटेंडा मापोसा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को हरारे में जिम्बाब्वे औऱ साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें