ट्रेंट बोल्ट को आराम देकर न्यूजीलैंड ने किया अच्छा, उम्मीद करता हूं न हो IPL 2021 से पहले नीलामी: शेन बांड

Updated: Sat, Nov 21 2020 16:38 IST
Trent Boult

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में ट्रेंट बोल्ट को आराम देकर अच्छा किया। बांड इस समय न्यूजीलैंड टीम के साथ गेस्ट कोच की भूमिका में हैं। न्यूजीलैंड को 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस समय न्यूजीलैंड लिंकन पार्क में क्वारंटीन है।

बांड ने साथ ही उम्मीद भी जताई है कि अगले साल होने वाले आईपीएल से पहले कोई नीलामी न हो ताकि बोल्ट मुंबई इंडियंस में ही बने रहें। बोल्ड ने मुंबई इंडियंस की आईपीएल-13 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कुल 15 मैचों में 25 विकेट लिए थे जिसमें से 16 विकेट उन्होंने पावरप्ले में लिए जिससे मुंबई को अच्छी शुरुआत करने में मदद मिली।

बांड ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज न्यूजीलैंड को अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए गेंदबाजों को खोजने का मौका देगी। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बांड ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आपको आने वाले मैचों को ध्यान से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि टी-20 विश्व कप की टीम में उनका साथ कौन दे सकता है। मेरे नजरिए से इसमें कोई बुराई नहीं है कि आप जेमिसन जैसे अन्य खिलाड़ियों को मौका दें। अगले टी-20 विश्व कप के लिए 15-16 खिलाड़ी चुनने को लेकर कोच गैरी स्टीड काफी स्पष्ट हैं। उन्होंने सारी तैयारी कर ली हैं।'

बांड ने कहा कि बोल्ट के साथ काम करना काफी रोमांचक था। बोल्ट आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में ट्रेड किए गए थे। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'बोल्ट के साथ दोबारा काम करना रोमांचक होगा। मुझे हमेशा लगता है कि उनके टी-20 के खेल में सुधार की गुंजाइश है। हमारी टीम में हम इस पर काम करेंगे। वह हमारे लिए बड़े खिलाड़ी हैं। हमारी जीत के वे अहम हिस्सा थे। उम्मीद है कि बड़ी नीलामी नहीं होगी और हम उन्हें नहीं खोएंगे। उनके साथ दोबारा काम करना, एक और साल काम करना अच्छा होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें