न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

Updated: Wed, Dec 10 2025 23:46 IST
Image Source: Google

Finn Allen Availability T20Is Against India: भारत अगले महीने न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा, जहां दोनों टीमें 11 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेंगी। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका सामने आ सकता है, क्योंकि टीम के स्टार ओपनर फिन एलन सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल, फिन एलन 14 दिसंबर से शुरु हो रही बिग बैश लीग 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे हैं और यदि उनकी टीम 25 जनवरी को होने वाले बिग बैश लीग फाइनल तक पहुंचती है, तो एलन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद 21 जनवरी से शुरु होने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में उपलब्ध नहीं होंगे। उम्मीद है कि वह चौथे टी20 से टीम से जुड़ पाएंगे।

हालांकि, अगर पर्थ स्कॉर्चर्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंचते, तो एलन पूरे भारत दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिसकी पुष्टी उन्होंने खुद इसपीएनक्रिकइन्फो में बातचीत के दौरान में खुद की है। फिन एलन ने कहा, "चयन होने पर, मैं BBL खत्म होते ही सीधा भारत के लिए रवाना हो जाऊंगा।"

ये टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसी के बाद भारत और श्रीलंका में फरवरी–मार्च 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में फिन एलन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज़ टीम में न हो तो, इसका असर न्यूजीलैंड की तैयारी पर साफ दिख सकता है।

गौरतलब है कि फिन एलन हाल ही में चोट से लौटे हैं और अपनी लय हासिल करने में लगे हुए हैं। BBL 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स  के लिए मिशेल मार्श के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे। एलन को जुलाई की शुरुआत में मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के दौरान पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसकी वजह से वे महीनों तक मैदान से दूर रहे।

चोट से पहले एलन ने टी20 क्रिकेट की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेली थी। उन्होंने MLC के ओपनिंग मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉन्स के लिए खेलते हुए 151 रन ठोके थे, जिसमें रिकॉर्ड 19 छक्के शामिल थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

फिन एलन न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में खेले थे, जहां उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में छोटी, लेकिन 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। फिन एलेन अब तक 52 टी20 इंटरनेशनल में 1200 से ज्यादा रन बना चुके हैं, वह भी 160+ के स्ट्राइक रेट के साथ और इस दौरान दो शतक भी लगाए हैं। वहीं, वनडे में भी उन्होंने 22 मैचों में 582 रन बनाए हैं और उनकी औसत लगभग 27.71 की रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें