न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दिया 14 डाक टिकटों के संग्रह का तोहफा

Updated: Tue, Mar 10 2015 16:41 IST

नई दिल्ली, 10 मार्च, (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे न्यूजीलैंड ने भारतीय डाक विभाग के माध्यम से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को 14 डाक टिकटों के संग्रह का तोहफा दिया है। वर्ल्ड कप 2015 की मेजबानी को यादगार बनाने के इस पोस्टर में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हर टीम का टिकट है। ये टिकट न्यूजीलैंड में काफी महंगे बिक रहे हैं। यह टिकट न्यूजीलैंड में 11.20 डालर की है।

भारत में इस टिकट की कीमत 400 रुपये के करीब है। हिमाचल में ये डाक टिकट शिमला और धर्मशाला में मिलेंगे। इसे ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है। भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से इसे मंगवाया जा सकता है।
यह खुलासा सोलन में हाल ही में हुई डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान हुआ। इस टिकट के संग्रह को खास तौर पर प्रदर्शित किया गया है। वर्तमान में यह कोलकाता और केरल में हाथों हाथ बिक रही हैं। टिकट में 14 देशों के झंडों को अनूठे तरीके से प्रदर्शित किया गया है।

14 क्रिकेट गेंदों के ऊपर हर देश का झंडा है। इसमें तिरंगा झंडा सबसे पहले है। बाद में इंग्लैंड और अन्य देशों का झंडा है। आईसीसी की मंजूरी के बाद ये टिकट आईसीसी के लोगो के साथ छापा गया है। इसमें 2011 और 1983 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम को खास तौर पर अंकित किया गया है।

सोलन में प्रदर्शनी में टिकट फिलैटली रत्न चंद शर्मा की ओर से लाया गया है। बताया कि हाल ही में गोवा में हुई एक टिकट प्रदर्शनी में यह संग्रह उनके हाथ लगा। टिकट खास तौर पर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों के लिए बनाया हैं। इसमें भारत सबसे ऊंचे स्थान पर है।वर्ल्ड कप टिकट प्रदेश के किसी भी डाकघर में नहीं है। डाक विभाग क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकट शिमला और धर्मशाला में उपलब्ध करवाएगा। अधीक्षक डाकघर सोलन बलवीर सेन ने कहा कि भारतीय डाक विभाग ने विशेष तौर पर ये टिकट न्यूजीलैंड से संग्रहित की हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें