भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद किया ये अनोखा कारनामा

Updated: Sat, Oct 08 2016 11:51 IST

8 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ऐसा कुछ किया जो टेस्ट क्रिकेट में उसने पिछले 14 साल से नहीं किया था। 

OMG: युवराज सिंह ने दिया दोस्त धोनी को बड़ा धोखा, किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी

भारत लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टेस्ट क्रिकेट में दो साल बाद वापसी कर रहे गौतम गंभीर ने मुरली विजय के साथ मिलकर टीम को तेज शुरूआत दी। जिसके चलते कीवी कप्तान केन विलियमसन की मुश्किलें बढ़ गई। 

जरूर पढ़ें: धोनी का बड़ा खुलासा, इस वजह से भारत जीता था 2011 वर्ल्ड कप

विलियमसन भारत की रनों की रफ्तार को रोकने के लिए पांचवें ओवर में स्पिनर जीतन पटेल को गेंदबाजी के लिए उतारा। पटेल कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर मुरली विजय को आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। विजय (10) को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर टॉम लाथम के हाथों कैच थमाकर चलते बने।

ये भी पढ़े: SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज

हम आपको बता दें कि 2002 के बाद यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने शुरुआती पांच ओवरों के अंदर‍ स्पिनर को गेंदबाजी पर लगाया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें