इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 7 साल बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह

Updated: Wed, May 04 2022 09:02 IST
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 7 साल बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह (Image Source: Twitter)

England vs New Zealand Test 2022: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 31 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracwell) को पहली बार टीम में मौका मिला है। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की भी वापसी हुई, जो कोहनी की चोट के कारण नवंबर से टीम से बाहर चल रहे थे।

स्पिनर एजाज पटेल की भी वापसी हुई है, जिन्होंने भारत के खिलाफ पारी में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। लेकिन उसके बाद उन्हें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला। 

इसके अलावा हामिश रदरफोर्ड को भी टीम में शामिल किया गया है, जो न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार साल 2015 में खेले थे। न्यूजीलैंड के घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रदरफोर्ड तीसरे नंबर पर रहे थे।

टीम में चुने के न्यूजीलैंड के पांच स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी,डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे फिलहाल भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। जिसके चलते वह 20 और 26 मई को होने वाले वॉर्मअप मैच का हिस्सा नहीं होंगे। 

न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे की शुरूआत 2 जून को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच क्रमश: 10 और 23 जून को ट्रेंट ब्रिज औऱ हेडिंग्ले में खेला जाएगा। 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हामिश रदरफोर्ड केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र। हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर, नील वैगनर, विल यंग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें