AUS के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ 35 साल का ये गेंदबाज

Updated: Mon, Dec 30 2019 10:57 IST
Google Search

30 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड ने ऑफ स्पिनर विल समरविले को टीम में शामिल किया है। समरविले को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह मौका मिला है जो हाथ में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

समरविले ने 2018 में 34 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में डेब्यू किया था और 7 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं।  

सिडनी की पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद करती है। इसलिए तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर समरविले को मौका मिला है। उनसे पहले दो अन्य स्पिनर मिचेल सैंटनर औऱ टॉड एश्टल टीम का हिस्सा हैं। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच हारकर न्यूजीलैंड सीरीज गंवा चुकी है। तीसरे टेस्ट मैच की शुरूआत 3 जनवरी से होगी। 


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें