'वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।' महिला क्रिकेटर ने वनडे मैच में डाले 11 ओवर

Updated: Sat, Jul 01 2023 13:15 IST
Eden Carson

Eden Carson: वनडे क्रिकेट मैच में एक गेंदबाज़ अधिकतम 10 ओवर फेंक सकता है, लेकिन बीती शाम न्यूजीलैंड और श्रीलंका महिला क्रिकेट मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे जानकर सब हैरान हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कीवी गेंदबाज़ ईडन कार्सन ने अपने कोटे में 10 नहीं बल्कि 11 ओवर डिलीवर कर दिये। मजे की बात यह है कि इस गलती को मैदान पर मौजूद अंपायर तक नहीं पकड़ पाए।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। ईडन कार्सन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 11 ओवर किये। इस दौरान उन्होंने 3.73 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करके 41 रन देकर 2 विकेट भी झटके। यहां उन्होंने कीवी टीम के लिए एक मेडन ओवर भी किया। श्रीलंका की पारी के 45वें ओवर में उन्होंने अपने ओवर का कोटा पूरा कर लिया था, लेकिन इसके बाद 47वें ओवर में वह एक बार फिर गेंदबाज़ी करने आईं। हालांकि यहां अंपायर से लेकर गेंदबाज़ तक को यह जानकारी नहीं थी कि कार्सन 11वां ओवर फेंक रही हैं।

गौरतलब है कि कार्सन के एक अतिरिक्त ओवर का न्यूजीलैंड और श्रीलंका मैच के रिजल्ट में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। कार्सन ने अपने 11वें ओवर में 5 डॉट गेंद फेंकते हुए सिर्फ एक रन दिया था, लेकिन इस मैच में श्रीलंका को 111 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (137) और स्टार बल्लेबाज़ अमेलिया केर (108) के शतक के दम पर 50 ओवर में कुल 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 48.4 ओवर में सिर्फ 218 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ अब इन दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें