WATCH: न्यूजीलैंड के पार्ट टाइमर ने मचाई तबाही, बांग्लादेशी बल्लेबाज हुए ढेर

Updated: Mon, Feb 24 2025 18:23 IST
WATCH: न्यूजीलैंड के पार्ट टाइमर ने मचाई तबाही, बांग्लादेशी बल्लेबाज हुए ढेर
Image Source: Google

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश के लिए ये मैच करो या मरो वाला था, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने ही फैंस का दिल तोड़ दिया।

रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लग रहा था कि बांग्लादेश इस मौके का फायदा उठाएगा, लेकिन हुआ इसका उल्टा! शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, कप्तान नजमुल हसन शांतो और तंजिद हसन ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के एक पार्ट टाइम गेंदबाज ने पूरा खेल पलट दिया।

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, जिन्हें आमतौर पर पार्ट टाइम स्पिनर कहा जाता है, उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। ब्रेसवेल की फिरकी ऐसी घूमी कि एक-एक कर बांग्लादेश के बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए। सिर्फ कप्तान शांतो ने थोड़ा संघर्ष किया, बाकी बल्लेबाज ब्रेसवेल की गेंदों पर नाचते नजर आए।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

ब्रेसवेल ने क्या शानदार गेंदबाजी की! अपने 10 ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और 4 विकेट चटका दिए। ये वही स्पेल है जो हर टीम अपने बेस्ट स्पिनर से चाहती है, लेकिन यहां तो एक पार्ट टाइमर ने ही पूरी बांग्लादेशी टीम को झकझोर कर रख दिया।

हालत ये हो गई कि बांग्लादेश बड़ी मुश्किल से 50 ओवर पूरे कर सका और 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना पाया। अब देखना ये होगा कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को कैसे चेज करता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें