IND vs NZ T20I: भारत के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से पहले न्यूजीलैंड की टीम में बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज क्रिस्ट्रियन क्लार्क (Kristian Clarke) और ओपनिंग बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) को न्यूजीलैंड टीम से रिलीज कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार (26 जनवरी) की रात को इसकी जानकारी दी।
ऑलराउंडर जिमी एंडरसन, तेज गेंदबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को आखिरी दो मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम में मौका मिला है। वहीं विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में टीम में शामिल होंगे, ताकि शनिवार को खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले तैयारी कर सकें।
Also Read: LIVE Cricket Score
24 साल के क्लार्क ने नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच से टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस मुकाबले में क्लार्क ने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया था। उस मैच में ही रॉबिन्सन ने 15 गेंदों में 21 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से हार मिली थी। इस मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। क्लार्क ने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम से सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों की आखिरी तैयारी के लिहाज से यह दो मैच अहम रहेंगे।
भारत के खिलाफ आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल के लिए न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ज़ैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब्स, फिन एलन (सिर्फ 5वें T20I के लिए)