3rd Test: जडेजा- अश्विन के दम पर टीम इंडिया की मैच पर पकड़ मजबूत, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर बनाई 143 रन की बढ़त

Updated: Sat, Nov 02 2024 17:15 IST
Image Source: BCCI

India vs New Zealand 3rd Test Day 2 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन (2 नवंबर) का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंज की कुल बढ़त 143 रन की हो गई है। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की थी। दिन के अंत पर एजाज पटेल 7 रन बनाकर नाबाद रहे। 

न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन दूसरी पारी में विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 100 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 51 रन की पारी खेली। इसके अल्वा ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन, डेवोन कॉनवे ने 22 रन औऱ डेरिल मिचेल ने 21 रन का योगदान दिया। 

भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिया है। 

दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 263 रन बनाक बढ़त हासिल की थी। मेजबान टीम के लिए शुभमन गिल ने 146 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 90 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 59 गेंदों में 60 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के जड़े। 

सुंदर ने 36 गेंदों में नाबाद 38 रन और यशस्वी जायसवाल ने 30 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। 

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। जिसमें डेरिल मिचेलन  82 रन और विल यंग ने 71 रन की शानदार पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें