न्यूजीलैंड को लगा तग़ड़ा झटका, भारत के खिलाफ तीसरे T20I से बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ मंगलवार (22 नवंबर) को होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की जगह इस मुकाबले में टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे।
विलियमसन पूर्वायोजित मेडिकल अपॉइन्ट्मन्ट के चलते विलियमसन इस मुकाबले से बाहर हुए हैं। विलियमसन के कवर के तौर पर मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि विलियमसन वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था औऱ दूसरे मुकाबले में भारत ने 65 रनों से जीत हासिल की।
बता दें कि हाल के समय में टी-20 फॉर्मेट में विलियमसन की बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठे हैं। न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन विलियमसन ने 116.33 की स्ट्राईक रेट से सिर्फ 178 रन बनाए। पिछले हफ्ते आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। पिछले आईपीएल सीजन में विलियमसन ने 93.51 की स्ट्राईक रेट से कुल 216 रन बनाए थे और उनकी कप्तानी में टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी।
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में भले ही न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा लेकिन 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन ने 52 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली।
टी-20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में होगा। दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन, वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।