वनडे रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड
दुबई, 1 फरवरी | पाकिस्तान एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से मात देने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कोशिश बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में भी जीत हासिल कर अपनी रैंकिंग में सुधार करने की होगी। मौजूदा एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड के इस समय 112 रेटिंग अंक हैं और वह नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से 16 अंक पीछे हैं।
अगर न्यूजीलैंड 3-0 से श्रृंखला जीतती है तो उसके 115 अंक हो जाएंगे जबकि 2-1 से जीतने पर 114 अंक हो जाएंगे। दूसरी ओर कहीं अगर न्यूजीलैंड 0-3 से श्रृंखला हार जाती है तो उसके 110 अंक रह जाएंगे जबकि 1-2 से हारने पर उसकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आएगा और दोनों टीमें अपनी वर्तमान रैंकिंग पर ही कायम रहेंगी।
न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला पर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीमों की भी नजरें टिकी होंगी। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच भी तीन फरवरी से एकदिवसीय श्रंखला शुरू हो रही है।
5-0 से श्रृंखला जीतने पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका के 115 अंक हो जाएंगे जबकि इंग्लैंड के 98 अंक हो जाएंगे। अगर इंग्लैंड 5-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लेती है तो उसके 106 अंक हो जाएंगे और दक्षिण अफ्रीका के 107 अंक रह जाएंगे। अगर इंग्लैंड 3-2 से श्रंखला जीतती है तो उसे एक अंक का फायदा होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो अंक मिलेंगे। अगर दक्षिण अफ्रीका 3-2 से जीतती है तो दोनों टीमें मौजूदा रैंकिंग पर कायम रहेंगी।