वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20,टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,ट्रेंट बोल्ट- केन विलियमसन हुए बाहर,देखें टीम

Updated: Tue, Nov 17 2020 10:27 IST
Image Credit: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को जगह नहीं मिली है। वह बिग बैश लीग खेलने के चलते टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

इसके अलावा केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को 3 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के मद्देनजर आराम दिया गया है। विलियमसन की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम के दो मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि साउदी और रॉस टेलर पहले दो मैचों के लिए ही टीम का हिस्सा है। 

29 साल के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सीपीएल में शानदार प्रदर्शन वाले ग्लेन फिलिप्स की भी वापसी हुई है। 

न्यूजीलैंड औऱ वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 27 नवंबर को होगी। इसके बाद 29 नवंबर को दूसरा और 30 नवंबर को तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। उसके बाद 3 दिसंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

टिम साउदी (कप्तान), हैमिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम सेफ़र्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एज़ाज़ पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर),विल यंग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें