T20 World Cup 2021 के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, रॉस टेलर समेत 3 खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Aug 10 2021 01:00 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड ने अक्टूबर-नवंबर ने यूएई में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मार्क चैपमैन को जगह मिली है, जो 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में हॉंग-कॉंग की टीम में शामिल थे।  

टीम में रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और फिन एलन को जगह नहीं मिली है। 102 मैच खेलने वाले टेलर ने पिछले साल नवंबर में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खाला था। वहीं ग्रैंडहोम ने पिछले 17 महीने से इस फॉर्मेट में मैच नहीं खेला है। वहीं सुपर स्मैश के आखिरी सीजन में 193 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाने वाले एलन को भी मौका नहीं मिला है। 

हालांकि 34 वर्षीय स्पिनर टॉम एस्टल पर सिलेक्सर्स ने विश्वास जताया है। मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी के रूप में स्पिन गेंदबाजी के दो प्रमुख विकल्प मौजूद हैं।

तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टीम के साथ स्टैंडबाय के तौर पर मौजूद रहेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें मौका मिलेगा। तेज गेंदबाजी के लिए में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन को चुना है। विकेटकीपर के तौर पर ग्लेन फिलिप्स और टिम सिफर्ट को रखा है।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है, जिसमें यही टीम खेलेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान शामिल हैं और दो अन्य टीम क्वालीफाई होने के बाद शामिल होंगी। भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भी टीम चुनी है। 

टी-20 वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी , एडम मिल्ने (स्टैंडबाय)

बांग्लादेश दौर पर टी20 और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के कीवी टीम

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (वनडे), स्कॉट कुगलइन, कोल मैक्कॉन्ची, एजाज पटेल, हेनरी निकल्स, रचिन रवींद्र बेन सियर्स (केवल टी20), ब्लेयर टिकनर और विल यंग।

पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, टॉड एस्टल, हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकर, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें