ENG vs NZ: टी-ब्रेक तक इंग्लैंड पर हावी हुई न्यूजीलैंड की टीम, 152 के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट
सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (नाबाद 73) के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टी ब्रेक तक चार विकेट पर 152 रन बना लिए हैं।
चायकाल तक बर्न्स 176 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 73 रन और डेनियल लॉरेंस 18 गेंदों पर एक चौके के सहारे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने अबतक दो विकेट लिए जबकि नील वेगनर और एजाज पटेल को एक-एक विकेट मिला है।
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभाल रहे हैं।
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बर्न्स तथा सिब्ले ने पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। दोनों बल्लेबाजों ने लंच ब्रेक तक बिना विकेट खोए 67 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई।
लंच ब्रेक के बाद हालांकि इंग्लैंड की पारी कुछ लड़खड़ा गई और उसने डॉमिनिक सिब्ले (35), जैक क्राव्ली (0) और कप्तान रूट (4) के विकेट महज 13 रन के अंदर गंवाए। इसके बाद एजाज ने ओली पोप को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। पोप ने 49 गेंदों पर एक चौके के सहारे 19 रन बनाए।