वेलिंगटन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी तिकड़ी के आगे पस्त हुआ न्यूजीलैंड
वेलिंगटन, 12 फरवरी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड को 183 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ नाबाद 71 औऱ उस्मान ख्वाजा नाबाद 57 रन बनाकर लौटे। डैब्यू के बाद लगातार 100 टेस्ट मैच खेलकर इतिहास रचने वाले ब्रैंडन मैकुलम आज के मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
वैन्यू: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी: जोश हैजलवुड (4/42),नाथन लायन (3/32) और पीटर सिडल (3/37) की तिकड़ी के सामनें कीवी टीम 47 ओवर में कुल 183 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए मार्क क्रैग ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोरी एंडरसन ने 38 औऱ अंत में ट्रैंट बोल्ड ने 24 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: मेजबान टीम को सस्ते में समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसकी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (5 रन) और जो बर्न्स (0) कुल पांच रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन टिम साउदी ने दो और मार्क क्रैग ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एडम वोग्स, मिच मार्श, पीटर नेविल, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जैक्सन बर्ड
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, ब्रेंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, मार्क क्रेग, डग ब्रेसवेल