Auckland में भी बारिश ने बरपाया कहर, NZ vs ENG तीसरा टी20 बारिश में धुला; इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

Updated: Thu, Oct 23 2025 17:49 IST
New Zealand vs England 3rd T20

New Zealand vs England 3rd T20: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 23 अक्टूबर को ईडन पार्क, ऑकलैंड में हुआ तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण 3.4 ओवर के बाद बिना किसी नतीजे के रद्द करना पड़ा। जान लें कि इसी के साथ ये तीन मैचों की सीरीज मेहमान टीम इंग्लैंड ने 1-0 से जीतकर अपने नाम की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। जान लें कि ऑकलैंड टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मेहमान टीम को दूसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स ने टिम रॉबिन्सन को आउट करके पहली सफलता दिलाई। टिम रॉबिन्सन 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन करके आउट हुए जिनका कैच जैकब बेथेल ने पकड़ा।

इसके बाद टिम सेफर्ट (11 गेंदों पर नाबाद 23 रन) और रचिन रविंद्र (8 गेंदों पर नाबाद 10 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि ये पूरा मुकाबला ही रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले क्राइस्टचर्च में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। हेगले ओवल में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 20 ओवर में 153 रन बनाए थे।

हालांकि इसके बाद क्राइस्टचर्च में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश ने कोई दखल नहीं दिया और ये मुकाबला मेहमान टीम इंग्लैंड ने 237 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए न्यूजीलैंड से 65 रनों से जीता। ये मुकाबला जीतकर इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और इसी के दम पर उन्होंने तीसरा टी20 मुकाबला रद्द होने के बाद भी, ये तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीतकर अपने नाम कर ली है।

तीसरे टी20 मैच के लिए ऐसी थी दोनों टीमें

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेटेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें