1st Test: इस भारतीय क्रिकेटर ने न्यूज़ीलैंड को दी चेतावनी, कहा- यह उनके लिए आसान नहीं होगा

Updated: Sat, Oct 19 2024 20:50 IST
Image Source: Google

भारत ने न्यूज़ीलैंड को बेंगलुरु में चौथे दिन मैच जीतने के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया। क्या न्यूज़ीलैंड 5वें दिन यह लक्ष्य हासिल कर लेगा। इस पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि कीवी टीम के लिए 5वें दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की चुनौतीपूर्ण पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। 

सरफराज ने दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। ये भारत में उनका पहला शतक था। शतक पर और कीवी टीम को लेकर उन्होंने कहा कि, "भारत के लिए अपना पहला शतक जमाना अद्भुत लगा। लेकिन कल उनके लिए कठिन होगा। पिच टूट रही है, गेंद घूम रही है, और अगर हम जल्दी हमला करते हैं, तो वे खुद को उसी स्थिति में पा सकते हैं जैसे हमने किया था।"

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत 46 रनों पर ऑलआउट हो गया था। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 402 रन बनाकर 356 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। इसके बाद पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 462 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ भारतीय टीम ने जीत के लिए कीवी टीम को 107 रन का लक्ष्य दिया है। 

चौथे दिन भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। विकेटकीपर ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए सरफराज और पंत ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। इसके अलावा सरफराज ने विराट कोहली के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। इससे पहले तीसरे दिन भारत के लिए विराट कोहली 70 रन और कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

चौथे दिन के अंत तक न्यूज़ीलैंड की पारी में सिर्फ 4 गेंद का खेल हुआ, जिसमें वो खाता नहीं खोल पाए और दोनों ओपनर टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे नाबाद पवेलियन लौटे। पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण चौथे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें