भारत-ए के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे मैडिंसन

Updated: Mon, Jul 27 2015 08:09 IST

चेन्नई, 27 जुलाई  | भारत-ए के खिलाफ पहले अनधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया -ए के बल्लेबाज निक मैडिंसन दूसरे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पहले मैच के दौरान दाहिने हाथ की तर्जनी में लगी चोट के कारण मैडिंसन सोमवार की रात वापल लौट जाएंगे।  मैडिंसन को यह चोट पहले मैच में भारत-ए की दूसरी पारी के दौरान एक कैच लपकने के प्रयास में लगी।

ऑस्ट्रेलिया-ए के फीजियो डेविड बीक्ले ने कहा, "मैडिंसन को अगले कुछ सप्ताह तक अपनी उंगली को बिल्कुल भी नहीं हिलाना है। इसलिए दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह दौरे के दूसरे अनधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, ताकि सिडनी में वह इसका उपचार करा सकें और अपने ऑस्ट्रेलियाई क्लब न्यू साउथ वेल्स के आगामी कार्यक्रमों के लिए समय पर फिट हो सकें।"

मैडिंसन की जगह किसी अन्य टीम को नहीं बुलाया गया है।  भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनधिकारिक चार दिवसीय मैच बुधवार से शुरू होगा।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें