CPL 2020: निकोलस पूरन ने छक्कों की बरसात कर 45 गेंदों में जड़ा शतक, गुयाना ने सेंट किट्स को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Mon, Aug 31 2020 09:41 IST
IANS

निकोलस पूरन ने तूफानी शतक के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने क्वींस पार्क ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 20वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हरा दिया। सेंट किट्स के 150 रनों के जवाब में गुयाना ने सिर्फ 17.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। गुयाना की यह सात मैचों में तीसरी जीत है और और सेंट किट्स की सात मैचों में छठी हार है।

पूरन ने 45 गेंदों में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। यह सीपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। इस विजयी पारी के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जोशुआ डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, 46 गेंदों में खेली गई इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के जडे। इसके अलावा दिनेश रामदीन ने 30 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।  

गुयाना के लिए कप्तान क्रिस ग्रीन ने 2, वहीं केविन सिनक्लेयर और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी गुयानी की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 25 रन के कुल स्कोर पर टॉप-3 बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (14), केविन सिनक्येयर (5) औऱ शिमरोन हेटमायर (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस पूरन ने रॉस टेलकर के साथ मिलकर पारी को संभाली और चौथे विकेट के लिए 128 रनों की विजयी साझेदारी की। टेलर ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। जिसके चलते 15 गेंद बाकी रहते हुए ही गुयाना ने जीत हासिल कर ली। 

सेंट किट्स के लिए स्पिनर जॉन-रस जग्गेसर ने 2 और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें