IND vs WI 4th T20I: फ्लोरिडा में छा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, अपने दम पर टीम को सकते हैं जीता

Updated: Fri, Aug 11 2023 17:56 IST
Image Source: Google

IND vs WI 4th T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। यह एक हाई स्कोरिंग गेम हो सकता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो चौथे टी20 मुकाबले में तबाही मचाकर अपनी टीम को अपने दम पर मैच जीता सकते हैं।

3. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन बेहद खतरनाक फॉर्म में हैं। ऐसे में अब इंडियन टीम को फ्लोरिडा में पूरन नाम के तूफान का सामना करना पड़ सकता है। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक टी20 सीरीज में 42.66 की औसत और 149.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 128 रन ठोक चुका है। ऐसे में अगर फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजों की तरफ ज्यादा झुकाव रखती है तो पूरन बेशक वहां एक विस्फोटक पारी खेल सकते हैं।

2. तिलक वर्मा (Tilak Varma)

20 वर्षीय तिलक वर्मा भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। यह युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी चमक दिखा रहा है। तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज (टी20 सीरीज) दौरे पर ही अपना डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद से उन्होंने तीन मौचों में 69.50 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। चौथे टी20 मुकाबले में अगर बल्लेबाजों को मदद मिलती है तो ऐसे में तिलक वर्मा भी रनों का अंबार लगा सकते हैं।

1. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज मैदान के किसी भी कोने में छक्के-चौके मारने की काबिलियत रखता है। SKY ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी 44 गेंदों पर 83 रन ठोककर दुनिया को अपने टैलेंट का परिचय दिया था। ऐसे में अब SKY की निगाहें फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम की छोटी बाउंड्री का फायदा उठाने पर टिकी होंगी।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

सूर्यकुमार यादव के नाम 51 टी20 मुकाबलों में 1780 रन दर्ज हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर विपक्षी टीम को मैच से बाहर कर सकते हैं। ऐसे में कैरेबियाई टीम को उनसे बचकर रहना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें