'शर्म की बात है कि मैं गलत साबित हुआ, मैंने सोचा था कि इंग्लैंड मैच ड्रॉ कर लेगा'

Updated: Tue, Sep 07 2021 16:39 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली की टीम की चौतरफा तारीफ की जा रही है। वहीं, इंग्लिश टीम की हार ने कई पूर्व दिग्गजों की भविष्यवाणी को भी गलत साबित कर दिया है। 

इस कड़ी में पहला नाम आता है पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर निक कॉम्पटन का जो अक्सर टीम इंडिया और विराट कोहली के खिलाफ ज़हर उगलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, विराट की टीम ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ कॉम्पटन बल्कि उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है जो टीम इंडिया की काबिलियत पर शक कर रहे थे।

 इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन से पहले निक कॉम्पटन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि टीम इंडिया के पास बुमराह के अलावा और कोई भी मैच विनिंग गेंदबाज़ नहीं है और इसीलिए इंग्लैंड की टीम ये मैच ड्रॉ कर लेगी। इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कॉम्पटन को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भी टीम इंडिया का लोहा मान लिया।

उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए लिखा, 'शाबाश भारत, शानदार दृढ़ता और रवैय्या। मैं गलत साबित हुआ। शर्म की बात है क्योंकि मुझे लगता था कि इंग्लैंड के पास ड्रॉ हासिल करने का मौका और क्षमता थी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें