BREAKING: बीसीसीआई ने इस भारतीय अंपायर को दिया ये बड़ा मौका, बनेगा इतिहास अगर ऐसा हुआ तो

Updated: Wed, Sep 07 2016 00:26 IST

7 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) 32 साल के नितिन मेनन को बीसीसीआई ने इंटरनेशनल अंपायर पैनल के लिए नॉमिनेट किया है। मेनन मध्य प्रदेश के हैं और उन्होंने अबतक 32 लिस्ट ए  मैच और 21 टी- 20 मैचों में अंपायरिंग की है। अब मेनन इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अंपायरिंग करते हुए नजर आएगें। PHOTOS: बेहद ही सेक्सी और बोल्ड है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें

आपको बता दें कि नितिन ने सास 2004 में लिस्ट ए  मैच में अपायर के तौर पर डेब्यू किया था। नितिन ने अबतक कई घरेलू टूर्नामेंट में अंपायरिंग करी हुई है। उन्होंने दिलिप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी,  ए गेम्स  में भी अंपायरिंग करने का अनुभव है। मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल

अब जब बीसीसीआई ने नितिन की नाम की पेशकश आईसीसी से की है तो देखना होगा कि कब मेनन इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग करते हुए दिखते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी और वाइफ की बेहद ही सेक्सी और हॉट तस्वीरें देखकर जाएंगे दंग

नितिन मेनन के पिता नरेंदर मेनन एक प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें