भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Hat-Trick) ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में आंध्रा के लिए हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया।
उन्होंने मध्य प्रदेश की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हर्ष गावड़ी, हरप्रीत भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार को आउट किया। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने सबसे पहले गावड़ी को बोल्ड किया, फिर भाटिया को विकेट के पीछे कैच करवाया, और पाटीदार की स्टंप्स उड़ाकर हैट्रिक पूरी की।
नीतीश की इस हैट्रिक के चलते 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश का स्कोर 3 विकेट पर 14 रन हो गया था। उन्होंने तीन ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
हालांकि नीतीश की हैट्रिक आंध्रा की जीत के लिए नाकाफी रही।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने क बाद आंध्रा की टीम ने 19.1 ओवर में 112 रन बनाए। जिसमें श्रीकर भरत ने 39 रन और नीतीश रेड्डी ने 25 रन की की पारी खेली।
मध्य प्रदेश के लिए शिवम शुक्ला ने 4 विकेट, त्रिपुरेश सिंह ने 3 विकेट, राहुल बाथम ने 2 विकेट और वेंकटेश अय्यर ने 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने 17.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें ऋषभ चौहान ने 47 रन और राहुल बाथम ने नाबाद 35 रन की पारी खेली।
आंध्रा के लिए नीतीश के अलावा कोई और गेंदबाजी में खास नहीं कर पाया।