विश्व कप के दौरान नंबर वन रैंकिंग कोई मायने नहीं रखेगी- जॉर्ज बेली
अबू धाबी/नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.) । आस्ट्रेलियाई कप्तान कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा है कि अगले साल फरवरी मार्च में अपनी सरजमीं पर होने वाले विश्व कप के दौरान उनकी नंबर वन रैंकिंग कोई मायने नहीं रखेगी। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आखिरी एक दिवसीय मैच में एक रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3–0 से जीत ली। इसके साथ ही भारत को पछाड़कर आस्ट्रेलिया फिर एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है। बेली ने कहा, ''आप हर मैच जीतना चाहते हैं और एक टीम का लक्ष्य दूसरे का सफाया ही होता है।’’
उन्होंने कहा, ''फिर से नंबर वन की रैंकिंग पाना अच्छा है लेकिन विश्व कप में इसके कोई मायने नहीं होंगे।’’ जीत के लिये 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने असद शफीक (50) और शोएब मकसूद (34) के बीच चौथे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी के दम पर जीत की राह पर कदम रख दिया था। लेकिन उसने पांच विकेट 54 रन के भीतर गंवा दिये। बेली ने कहा, ''हमारी ऊर्जा, संघर्ष और कठिन हालात में अच्छे प्रदर्शन की जिजीविषा को देखकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि उस समय तक पाकिस्तान मैच में बना हुआ था। विश्व कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द