इस IPL सीजन नहीं दिखेगा कप्तानों पर बैन का ड्रामा, मगर खतरा अभी टला नहीं, जानिए नए नियम का पूरा खेल

आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लेकर सभी कप्तानों को बड़ी राहत दी है। Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, अब स्लो ओवर रेट के कारण किसी भी कप्तान पर बैन नहीं लगेगा। यह फैसला मुंबई में 20 मार्च को हुई दसों टीमों के कप्तानों की बैठक में लिया गया।
बीते कुछ सीज़न में कई कप्तानों को स्लो ओवर रेट की वजह से सस्पेंड होना पड़ा था। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच मिस करना पड़ा था। वहीं, हार्दिक पंड्या भी इसी नियम के तहत आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिस करेंगे।
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने बैन हटाने के साथ-साथ एक नया डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू किया है। स्लो ओवर रेट के मामलों में अब कप्तानों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ डिमेरिट पॉइंट्स जोड़े जाएंगे। बीसीसीआई की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक:
- लेवल 1 अपराध के लिए कप्तान की मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत तक जुर्माना होगा।
- लेवल 2 अपराध ज्यादा गंभीर माना जाएगा और उसमें कप्तान को सीधे चार डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे।
ये डिमेरिट पॉइंट्स अगले तीन साल तक रिकॉर्ड में रहेंगे। अगर किसी खिलाड़ी के चार डिमेरिट पॉइंट्स हो जाते हैं, तो मैच रेफरी उस पर 100 प्रतिशत जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट्स लगा सकता है। हालांकि, स्लो ओवर रेट के कारण तुरंत मैच बैन नहीं लगेगा। लेकिन अगर पॉइंट्स बढ़ते रहे, तो भविष्य में बैन भी हो सकता है।
हार्दिक पंड्या के बैन पर क्या असर?
फैंस के मन में सवाल था कि क्या बीसीसीआई के इस फैसले से हार्दिक पंड्या का बैन हटेगा? जवाब है—नहीं, पंड्या को पिछली सीजन के अंत में स्लो ओवर रेट के चलते बैन मिला था, इसलिए वो आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला मिस करेंगे। 23 मार्च को मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है, जिसमें हार्दिक कप्तानी नहीं कर पाएंगे।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर क्या अपडेट?
रिपोर्ट के अनुसार इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने साफ किया है कि इस नियम की समीक्षा 2027 के बाद होगी। फिलहाल, यह नियम वैसा ही लागू रहेगा जैसा पिछले सीजन में था।
कुल मिलाकर आईपीएल 2025 के लिए यह फैसला कई कप्तानों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। अब स्लो ओवर रेट पर बैन का डर नहीं रहेगा, लेकिन डिमेरिट पॉइंट्स का सिस्टम कप्तानों को सतर्क जरूर रखेगा।